[post-views]

उषा प्रियदर्शी की गुड़गाँव विधानसभा दावेदारी पर नेताओं में खलबली

90

बादशाहपुर, 19 अगस्त (अजय) : गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से महिला उम्मीदवार के रूप में उषा प्रियदर्शी ने मजबूत दावेदारी ठोकते हुए अन्य उम्मीदवारों के माथे पर पसीना लाने का कार्य कर दिया है। गुड़गांव विधानसभा से उषा प्रियदर्शी की दावेदारी में नेताओं में खलबली मचानी शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा से इस बार उषा प्रियदर्शी को टिकट मिलने के कयास लगाये जा रहे है, हालाकि आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा कि इस बार विधानसभा गुड़गांव का रण कौन जीतेगा, लेकिन उषा प्रियदर्शी के चुनाव लड़ने की दावेदारी से टिकट वालों की लाइन अब और लम्बी हो गई है। उषा प्रियदर्शी पहली महिला दावेदार है, जिन्होंने भाजपा से अपनी चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोकते हुए चुनावी मैदान में उतरी है। उषा प्रियदर्शी का कहना है कि चुनाव लड़ने के लिए वह बिलकुल तैयार है, यदि पार्टी ने उन्हें टिकट देकर चुनाव लड़ने के लिए उतारा तो वह किसी भी चुनोती से निपटने के लिए तैयार है। उषा ने कहा कि पार्टी के लिए उन्होंने सच्चे सिपाही की तरह कार्य किया है। वही उनके पिता खुद भाजपा में केबिनेट मत्री के साथ साथ कई बार विधायक रह चुके है। इस बार वह गुड़गांव से टिकट लड़ने के लिए पूरी तरह से मन बना चुकी है, अब पार्टी के आदेश की प्रतीक्षा है।

Comments are closed.