बादशाहपुर, 24 अगस्त (अजय): भाजपा नेत्री एवं ओ.बी.सी. मोर्चा की पदाधिकारी उषा प्रियदर्शी ने आज गुरुग्राम के अल्पाइन कान्वेंट स्कूल सेक्टर 10 में आयोजित विशिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में अपनी ताकत दिखाते हुए गुरुग्राम विधानसभा से अपनी उम्मीदवारी और पक्की कर दी है। उषा प्रियदर्शी ने गुरुग्राम विधानसभा से टिकट मांगने के लिए अपना आवेदन देते हुए गुरुग्राम की जनता को विकास कार्य में और ज्यादा महत्ता दिलाने का वायदा किया है। उषा प्रियदर्शी ने पार्टी नेताओं का कार्यक्रम में पहुँचने पर विशेष आभार जताते हुए फुल मालाओं के साथ उनका सम्मान किया। पार्टी की नीतियों एवं आगामी योजनाओं पर बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जहां प्रदेश का समग्र विकास कराने का काम कर रही है। वहीं जल और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सरकार का प्रयास काफी सार्थक साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में भूजल स्तर काफी नीचे होने के कारण इसे डार्क जोन घोषित किया गया है और इसके प्रति जनता को जागरुक करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। स्वयं सरकार के मंत्री गण और भाजपा के नेता, पदाधिकारी पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं। इस तरह की नीतियों पर कार्य करना भाजपा सरकार का लक्ष्य शहर की जनता को भविष्य के संकट से उभारना है जोकि आगे चलकर हमारे लिए काम आएगी। इस मौके पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं उषा प्रियदर्शी समर्थक एवं भाजपा में वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
Comments are closed.