[post-views]

उत्तराखंड सीएम के ओएसडी से गुरुग्राम कि. मोर्चा टीम ने की मुलाकात

67

उत्तराखंड के ग्रामीण अंचल में किसानों से उन्नत खेती की जानकारी लेने के लिए गुरुग्राम किसान मोर्चा की टीम पहुंची। जहां किसान मोर्चो की टीम ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के ओएसडी भजराम पवार से मुख्यमंत्री कार्यालय में मुलायम की ओर उत्तराखंड के किसानों से हल्दी ,अरवई , अदरक ,सब्जी ओर बागवानी के उत्पादन की जो जानकारी हासिल की थी उन को ओएसडी से साझा किया। ओएसडी ने टीम को उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुत सी किसान कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। मार्केटिंग के बारे मे बताया कि यहां के छोटे छोटे किसानों से फल व सब्जी को आसपास की छोटी छोटी मंडीयो मे एकत्रित कर के फिर दिल्ली व अन्य प्रदेशों में किस प्रकार भेजते हैं। उत्तराखंड सरकार की ओर बहुत सी जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। हरियाणा के लोगों का उत्तराखंड के टूरिज्म मे बहुत योगदान इस की बधाई भी दी।
विरेन्द्र यादव चेयरमैन ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की ओर बताया की हरियाणा में आलू प्याज टमाटर गोभी सहित बहुत सी सब्जियों और फलो को भावन्तर भरपाई योजना के अन्तर्गत लाया गया है। ओर किसानों को इस का भरपूर लाभ मिल रहा है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा के माध्यम से मंडीयो मे किस प्रकार एमएसपी पर फसलो की खरीद की जा रही हैं। जल संरक्षण को बढावा देने के लिए धान की फसल नहीं बोने पर हरियाणा सरकार 7 हजार रूपये किसान को परोहत्सान के रूप मे दे रही है। इस मौके पर किसान मोर्चो के नेतृत्व मे भाजपा किसान मोर्चा गुरूग्राम की 11सदस्य टीम 27 जून से उत्तराखंड के स्टडी टूर पर गई हुई थी। इस टीम मे मुकेश जेलदार जिला महामंत्री , कर्मचन्द यादव , दिनेश यादव, जिला उपाध्यक्ष , नवीन यादव मिडिया प्रमुख , डा. ललित शर्मा , ओम प्रकाश यादव , अनिल भारद्वाज , वेदप्रकाश, स्नेह लता , निर्मल यादव सदस्य जिला कार्यकारिणी  सभी सदस्यों ने उत्तराखंड के ग्रामीण अंचल में किसानों से उन्नत खेती की जानकारी ली।

Comments are closed.