[post-views]

गुरुग्राम से 110 बसों में उत्तराखंड के 3553 प्रवासी नागरिक अपने घरों को हुए रवाना

199

गुरुग्राम, 10 मई (राठौर) : गुरुग्राम जिला से रविवार को 110 बसों में सवार होकर उत्तराखंड के 35 53 प्रवासी नागरिक अपने घरों को रवाना हुए। जिला प्रशासन के प्रवक्ता के अनुसार रविवार को ताऊ देवी लाल स्टेडियम से 20 बसों में उत्तराखंड के 667 यात्री देहरादून, हरिद्वार, पोड़ी, रुद्रपुर, चमोली, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी आदि क्षेत्रों के लिए रवाना हुए हैं। इसी प्रकार, सेक्टर 14 स्थित राजकीय महाविद्यालय से 64 बसों में सवार होकर 2440 यात्री उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल तथा यूएस नगर आदि के लिए रवाना हुए हैं। रविवार को ही गुरुग्राम के मुख्य बस अड्डे से 26 बसों में 946 प्रवासी नागरिक पिथौरागढ़, चंपावत आदि क्षेत्रों में अपने घरों को रवाना हुए हैं।

Comments are closed.