बादशाहपुर, 21 जनवरी (अजय) : गुरुग्राम के मारुती कुंज सीडी स्कूल में आयोजित कोरोना टीकाकारण सेंटर में उदघाटन के वक्त स्कूल के डायरेक्टर यशपाल यादव बोले कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से कोई खतरा नहीं है। किसी भी प्रकार के भ्रम में किसी को पड़ने की जरूरत नही है। स्वदेशी कोरोना वैक्सीन हमारे देश की सबसे बड़ी उप्लब्दी है, जिसके बारे में कोई अफवाह हमे नही उड़ानी चाहिए हमें अपने देश के वैज्ञानिकों पर विश्वास होना चाहिए। सीडी स्कूल में आयोजित कोरोना वैक्सीन सेंटर का उदघाटन सोहना के विधायक संजय सिंह की धर्मपत्नी वन्दना द्वारा स्कूल निर्देशक यशपाल यादव और स्कूल की चैरमेन रेखा यादव की उपस्थिति में रिबन काटकर किया गया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के चलते सभी सुरक्षा साधनो का भी पूरा ख्याल रखा गया। वन्दना ने सभी डॉक्टर्स और कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया। वही स्कूल के निर्देशक यशपाल यादव ने लोगों को टीकाकारण के बारे में जागरूक किया और स्कूल की चेयरमैन रेखा यादव ने उन सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएँ भी दी, जिन्होंने टीकाकरण में भाग लिया। चिकित्सकों ने सरकार की भविष्य में आने वाली पॉलिसीज़ के बारे में भी बताया की, किस तरह से टीकाकरण को आगे बड़ाया जाएगा। इस मौके पर यशपाल यादव ने डाक्टर विकास स्वामी, डाक्टर बी.पी. खटाना, डॉक्टर टोनी और डॉक्टर कुमुद का विशेष आभार व्यक्त किया।
[post-views]
Comments are closed.