[post-views]

वैक्सीन सेक्टरों पर वैक्सीन लगवाने वालों की लम्बी भीड़, कोरोना नियमों की अनदेखी

53

देश में जब कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है तो ऐसे में वैक्सीन सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ टूट कर पड़ रही है। वैक्सीन सेंटरों पर न तो कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है और न ही भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था देखि जा रही है। हालत यह है कि फेक्ट्री, दुकान, मॉल, कम्पनियों तथा सभी संस्थानों तथा पेट्रोल पम्प पर भी वैक्सीन सर्टीफिकेट के बाद एंट्री के फरमान के बाद अचानक से वैक्सीन सेंटरों पर लम्बी भीड़ पिछले कुछ दिनों से देखि जा रही है। जिन वैक्सीन सेंटरों पर डॉक्टर पहले फोन करके लोगों को वैक्सीन के लिए बुलाते थे आज उन सेंटरों पर लोगों की लम्बी लम्बी लाइनों में भीड़ देखि जा रही है। बादशाहपुर, मानेसर, कादीपुर, उधोग विहार, टीकली, फाजिलपुर, इस्लामपुर, गुरुग्राम सहित विभिन्न जगहों पर वैक्सीन लगवाने वाले लोग सुबह 7 बजे से वैक्सीन लगवाने के लिए इन्तजार में खड़े हो जाते है, वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से ज्यादा वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी भी लाचार देखे जा रहे है, जिन पर अचानक वैक्सीन लगाने का दबाव बढ़ गया है। चिंता की बात यह है कि इन वैक्सीन सेंटरों पर न तो सोशल डिस्टेंस देखा जा रहा है और न ही वैक्सीन लगवाने वालों के चेहरे पर मास्क है। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रशासनिक तैयारी भी पूरी तरह से फेल शाबित हो रही है। ऐसे में जहां गुरुग्राम में रोजाना हजारो कोरोना के केस सामने आ रहे है, तो इस भीड़ से आगामी दिनों में कोरोना का बड़ा फिस्फोट देखा जा सकता है। बादशाहपुर के त्यागी मोहल्ले कम्युनिटी सेंटर में मजदूर तबके के लोग सुबह 7 बजे से खड़े होकर वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार में खड़े रहते है, तो वही स्थानीय लोगों को इस भीड़ से अपने आस-पास में कोरोना का खतरा भी महसूस हो रहा है। इसको लेकर लोगों ने प्रशासन से भीड़ को नियंत्रण करने तथा वैक्सीन सेंटर बढाने की मांग की है।

Comments are closed.