गुरुग्राम, 26 मई : केंद्र सरकार के नये नियमों के अनुसार अब बिना पंजीकरण के लोगों को वैक्सीन लगवाने का प्रावधान किया है जिसका स्वागत करते हुए कादरपुर निवासी गजराज दायमा ने कहा कि सरकार ने यह उचित फेसला लिया है। वही उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में जिला में वैक्सीन की 5656 डोज दी गई हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक 634270 डोज दी जा चुकी हैं। गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने कहा है कि जिला वासियों के सहयोग से कोरोना के संक्रमण पर ब्रेक लगे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने का एक ही मंत्र है और वह है कि हम घर से बाहर निकले तो नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क पहने, एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी रखें और साबुन से हाथ धोते रहे या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से अपने हाथों को सैनिटाइज करें। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम में जिला वासियों का सहयोग बहुत जरूरी है।
Comments are closed.