[post-views]

बादशाहपुर वि.सभा में वर्धन यादव को मिल रहा चौतरफा लोगों का समर्थन

113

बादशाहपुर, 27 जुलाई (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने का बिगुल फूंक चुके कांग्रेस युवा नेता वर्धन यादव को क्षेत्र में चल रहे दौरे में लगातार चौतरफा लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है उक्त बातें बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से संजय महेश्वरी ने बोलते हुए कही वर्धन यादव के क्षेत्र में ताबड़तोड़ दौरे जारी है जहां लोगों का उन्हें अपार समर्थन मिलते हुए चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने का आश्वासन भी मिल रहा है वर्धन यादव 84 गाँव में घूमते हुए एक एक घर जाकर लोगों से मिलकर आशीर्वाद ले रहे है खासतौर से बुजुर्गों के प्रिय बन रहे वर्धन यादव ने अब युवाओं को अपनी तरफ करते हुए बड़ी उप्लब्दी हासिल की है वर्धन यादव ने लोगों के बिच के सोशल मुद्दों को उठाते हुए विधायक बनने पर पहली कलम से दूर करने का वायदा लोगों के बिच किया है उन्होने कहा की लोगों की समस्याओं को देख उन्हें चुनाव लड़ने की इच्छा जागृत हुई उन्हें विधायक का चुनाव लड़कर कुर्सी प्राप्त करना नही बल्कि क्षेत्र के लोगों की सेवा करना उनका प्रथम लक्ष्य और मकशद है

Comments are closed.