[post-views]

वर्धन यादव ने की राज बब्बर और गठबंधन को जिताने की विनम्र अपील

3,352

गुरुग्राम: वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने पार्टी के उम्मीदवार राज बब्बर और गठबंधन को जिताने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के नागरिकों से विनम्र अपील करता हूं कि देश में गठबंधन की सशक्त सरकार के गठन और गुरुग्राम के समग्र विकास के लिए गठबंधन प्रत्याशी राज बब्बर के पक्ष में मतदान करें। वर्धन यादव ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को मूल्यांकन करना है कि आज क्षेत्र की समस्याओं का समाधान और बेरोजगारी तथा महंगाई से निपटने के लिए कौन कारगर साबित होगा।  आपका वोट ही आपके क्षेत्र की हर समस्या का समाधान है, आपका वोट ही आपकी बेहतरी का माध्यम है‌‌। यह चुनाव निर्धारित करेगा कि भविष्य में आपके लिए बेहतर कौन कर सकेगा। कौन ऐसा है जो सभी 36 बिरादरी को एक साथ लेकर चल सकेगा। आज ऐसे सरकार की जरूरत है जो नफरत मिटा कर सद्भाव और प्रेम स्थापित कर सके। समाज के सभी वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर देश के समग्र विकास का संकल्प पूरा कर सके। इसलिए सभी से अपील है कि मतदान अवश्य करें। सभी नागरिक लोकतंत्र के इस महापर्व में सम्मिलित होकर नफ़रत और झूठ को हराएं तथा संविधान और देश की रक्षा करें।

Comments are closed.