[post-views]

हसनपुर गाँव में बोले वर्धन बादशाहपुर क्षेत्र की बदलूँगा बदहाल सूरत

49

बादशाहपुर, 8 सितम्बर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के हसनपुर गाँव में आयोजित कार्यक्रम में आज कांग्रेस युवा नेता वर्धन यादव पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों की समस्याओं से जुड़े सवाल पर कहा कि उचित नेर्त्तिव से ही क्षेत्र की बदहाल सूरत बदल सकती है। अब तक के कार्यकाल में नेताओं द्वारा केवल जनता को वोट बैंक समझते हुए, चुनाव जीत कर वापस नही लौटे है। जिसके चलते आज तक क्षेत्र की समस्याओं के प्रति नेताओं का ध्यान नही गया, लेकिन समाज बदलाव की तरफ है, जोकि अब अपने नेर्त्तिव को बदल क्षेत्र की सूरत को बदलने का कार्य करेगी।

उन्होंने कहा कि गुड़गांव शहर को विकास मॉडल प्रस्तुत करने वाले नेताओं की पोल इन दिन शहर के बदहाल मार्ग, सडकों पर जगह-जगह खुले मैनहोल हादसों को न्योता दे रहे है, जोकि गुड़गांव की तस्वीर तो बिगाड़ रहे है, साथ ही जान माल की हानी के मामले भी बढ़ रहे है। आज क्षेत्र में चुनावी दौरा करते हुए वर्धन यादव ने लोगो के बिच समस्याओं के मुद्दे उठा, उन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन दिया, उन्होंने कहा कि नगर निगम की हाउस मीटिंग में शहर से जुड़े मुद्दों को उठा पार्षद अपने प्रस्ताव रखते है, लेकिन उन पर सहमति की मोहर नही लगना कही न कही लोगों के साथ छल करने जेसा है। जिसे वह कभी बर्दास्त नही करेगें। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता कांगेस पार्टी को समर्थन देकर बदलाव का संदेश देगी।

Comments are closed.