[post-views]

डीएलएफ सहित विभिन्न कॉलोनियों में मोहित ग्रोवर की नुक्कड़ सभाए

55

गुड़गांव, 23 दिसम्बर (अजय) : युवा आक्रोश रैली के लिए मोहित मदन लाल ग्रोवर ने डीएलएफ सहित विभिन्न कालोनियों में नुक्कड़ सभाएं कर के लोगों को रैली में आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने लोगों से संबोधित करते हुए कहा कि युवा आक्रोश रैली ही प्रदेश की राजनीति की दिशा और दशा बदलने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि लोग आज वर्तमान सरकार के कार्यकाल से आहत है। जिसके चलते आज शहर में भी बदलाव की आंधी चल चुकी है।

 आगामी 6 जनवरी को गुरुग्राम के पटौदी चौक पर होने वाली युवा आक्रोश रैली में लोगों का अपार जनसमर्थन उड़ेगा। ग्रोवर ने बताया कि डीएलएफ क्षेत्र में जब युवाओं से वह मिले तो लोगों ने अपना दर्द प्रकट करते हुए कहा कि पोश एरिया में होने के बावजूद भी सरकार से उन्हें कोई मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती है। जिसके चलते वह क्षेत्र में काफी परेशान हैं। क्षेत्र में सीवरेज ब्लॉक के पेयजल आपूर्ति तथा साफ सफाई संबंधित उनकी तरफ से खर्च तो काफी किया जाता है, लेकिन उसके परिणाम निकल कर सामने नहीं आते हैं। कालोनियों में भी सफाई व्यवस्था सीवरेज समस्या तथा पेयजल आपूर्ति की भारी समस्या बनी हुई है। जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही रहा तो जल भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने में गुरुग्राम अहम भूमिका निभाएगा

Comments are closed.