[post-views]

वशिष्ठ गोयल पर राष्ट्रीय पार्टियों की निगाहें

48

गुरुग्राम, 8 अक्टूबर (अजय) : दक्षिण हरियाणा की लड़ाई का सपना देख गुरुग्राम क्षेत्र से राजनेतिक मैदान में उतर चुके वशिष्ठ कुमार गोयल पर राष्ट्रीय पार्टियों की निगाहें अब टिक चुकी है। अपनी चुनावी सभाओं तथा इन सभाओं में उमड़ी भीड़ से विभिन्न राजनेतिक दलों का ध्यान अपनी तरफ खीचने में वशिष्ठ कुमार गोयल कामयाब शाबित हुए है। हालाकि अभी तक वशिष्ठ कुमार गोयल द्वारा किसी पार्टी के साथ आने या फिर किसी दल में शामिल होकर चुनाव लड़ने को लेकर कोई घोषणा या फिर बातें अभी तक स्पष्ट नही की है, लेकिन उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देख अब विभिन्न पार्टियां अपना अस्तित्व बचाने को लेकर जिताऊ चेहरे की तलाश में जुट चुकी है। इस बार कांग्रेस, इनेलो+बसपा, भाजपा अपने उन्ही चेहरे को मैदान में उतारने वाली है, जोकि उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करा सके। फिर चाहे वह चेहरा पार्टी के लिए नया ही क्यों न हो। इससे यह तो स्पष्ट हो चूका है कि जिन नेताओं ने भाजपा में पिछले 4 साल मलाई खाई और जनता के कार्यो की तरफ ध्यान नही देते हुए अनदेखी की अब उनकी टिकट कटना तय माना जा रहा है। जिसके चलते इसका पूरा लाभ वशिष्ठ कुमार गोयल जेसे चेहरे को मिलता हुआ साफ़ दिख रहा है।

Comments are closed.