[post-views]

वायु प्रदुषण का खतरनाक स्तर, बढ़ा रहा शहरवासियों की धड्कन, दिनभर छायी धुंध की चादर

42

बादशाहपुर, 2 नवम्बर (अजय) : गुरुग्राम सहित पुरे एनसीआर में प्रदुषण का स्तर लगातार और खराब होता जा रहा है जिससे बच्चों व् बुजुर्गों को खासी परेशानी होती दिख रही है प्रदुषण के खतरनाक स्तर ने अस्थमा और एलर्जी के मरीजों तथा छोटे बच्चों में सांस संबधित बीमारियों को बढ़ाने का खतरा पैदा कर दिया है गुरुग्राम में पूरी तरह से मेडिकल एमरजेंसी लागू है स्कूलों में एडवाइजरी जारी की गई है बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर ईपीसीए ने शुक्रवार को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है। स्कूली बच्चों की आउटडोर एक्टिविटी पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। वही जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में पॉल्यूशन फैलाने वाली सभी कंपनियों, क्रैशर जोन, हॉट मिक्स प्लांट व रोडी मिक्स प्लांटों को अगले कुछ दिनों के लिए बंद करने के आदेश जारी किये गये है। इन आदेशों को सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई है।
सोहना रोड उड़ती धूल से बढ़ रहा पोल्यूशन
बादशाहपुर से सोहना रोड गुरुग्राम के बिच सोहना रोड पर जमा मिट्टी से गुजरते वाहनों से उड़ने वाली धूल ने हालात और ज्यादा खराब बना दिए है जिससे धूल ज्यादा बढने से यहाँ प्रदुषण स्तर और ज्यादा खराब हो गया है शनिवार को गुड़गांव सहित पूरे एनसीआर में एक्यूआई का स्तर 500 तक पहुंच गया। वहीं पीएम 2.5 का स्तर भी 900 तक दर्ज किया गया। यह रात के समय अधिक बढ़ रहा है। रात्री के वक्त यह तेजी से बढ़ रहा है। ग्वाल पहाड़ी स्थित प्रदूषण मापक यंत्र पर एक्यूआई अधिकतम 469 दर्ज हुआ है। जबकि न्यूनतम स्तर भी 443 रहा। सिविल लाइन क्षेत्र में अधिकतम 472 रहा। जबकि मानेसर में एक्यूआई अधिकतम 469 व न्यूनतम 440 रहा। रात 12 बजे के बाद एक्यूआई 469 तक पहुंच गया।
जल्द राहत नही मिली तो बढ़ेगें सांस के मरीज :
चिकत्सकों का मानना है कि यदि जल्द इस पोल्यूशन से राहत नही मिली तो क्षेत्र में सांस के मरीजों की संख्या बढ़ जायेगी वही जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों में मौसम विभाग के अनुसार पॉल्यूशन से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हवा की रफ्तार बढ़ने से काफी हद तक राहत मिलने की संभावना है।

Comments are closed.