[post-views]

वाहनों का दबाव ट्रैफिक जाम से दम तोड़ रहा नेशनल हाइवे 248ए

208

नेशनल हाइवे 248ए इन दिनों वाहनों का दबाव एव ट्रैफिक जाम की वजह से दम तोड़ता नजर आ रहा है, जिसकी वजह से हर वक्त सोहना रोड पर राजीव चौक से बादशाहपुर के बिच जाम लगा रहता है। गुरुग्राम दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवें का निर्माण कार्य चलने से आज गुरुग्राम सोहना रोड पर राजीव चौक से बादशाहपुर के बिच डायवर्जन तथा उबड़-खाबड़ रोड होने से वाहनों की रफ्तार पूरी तरह से थम्मी रहती है, जिसके चलते वाहन रेंग रेंग कर चलने से नेशनल हाइवे 248ए पर हमेशा लम्बी लाइन लग जाती है। सुभाष चौक पर रोड बुरी तरह से उबड़-खाबड़ टूटा फूटा होने से यहाँ आकर वाहन के चक्के थम जाते है। रोड नही बना होना से मार्ग बुरी तरह से जगह जगह जंजर अवस्था में तब्दील हो चूका है। जिसकी वजह से अक्सर दुपहिया चालक इन रोडियों से गिरकर चोटिल हो चुके है। निर्माण कम्पनी को जानकारी होने के बावजूद इस पर कोई संज्ञान नही लिया है। रोड दुरुस्त यदि हो जाये तो वाहन भी बिना रुके गड्डो से बेखोफ चल सकते है, लेकिन रोड बदहाल होने से आज लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। निर्माण कम्पनी को बदहाल रोड को दुरुस्त करते हुए वाहन चालकों को राहत देने का कार्य करना चाहिए। शनिवार को नेशनल हाइवे 248ए पर सुभाष चौक से लेकर इस्लामपुर के बिच वाहनों के चक्के आज पूरी तरह से थम्मे रहे। वाहनों की लम्बी लाइनों से पूरा नेशनल हाइवे जाम नजर आया। इस्लामपुर में पहुँचने पर जगह कम होने व रोड पर ही दुकानों के सामने अवैध पार्किंग के रूप में खड़ी गाड़ियों से जाम की स्थिति बनी रही। लोगों का सुझाव है यदि इस्लामपुर में भिड़ी जगह पर ट्रैफिक पुलिस स्थाई रूप से खड़ी रहे और अवैध रूप से गाड़ियों पर कार्यवाही करे तो इस जाम को कम किया जा सकता है। लोगों ने प्रशासन से अपील करते हुए जल्द से जल्द इस समस्यां से निजात दिलाने की मांग की है।

Comments are closed.