गुरुग्राम (अजय) : नाथूपुर के पूर्व सरपंच लीलूराम सरपंच ने बोलते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार के राज में सांसद राव इंद्रजीत के अथक प्रयासों से आज वाया गुरुग्राम मेवात होते हुए दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवें बनाने की योजना भाजपा की विशेष उप्लब्दी है। जिसके दौरान इस एक्सप्रेसवे के बनजाने से विकास कार्यो, तरक्की तथा रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे, जोकि केवल भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार में ही सम्भव हो पाया है।
लीलू ने आज नाथूपुर क्षेत्र में लोगों से वोटों की अपील करते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली को मुंबई के एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ने के लिए मोदी सरकार द्वारा शिलान्यास किया जा चूका है। बताया जा रहा है कि 90,000 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे की लंबाई 1320 किमी होगी और इसमें सिर्फ एक जगह ही टोल टैक्स देना पड़ेगा। सरकार के मुताबिक दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ साथ द्वारका एक्सप्रेसवे को बनाने का भी काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। सरकार ने इसका भी शिलान्यास कर दिया है। 29 किमी लंबे एक्सप्रेस वे की कुल लागत 90,000 करोड़ रुपए आंकी गई है।
Comments are closed.