[post-views]

विभिन्न कारणों से 3 सब-डिवीजन पर बिजली रहेगी बाधित

45

बादशाहपुर, 19 अप्रैल (अजय) : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सब-डिविजन सोहना रोड, साउथ सिटी तथा बादशाहपुर के अंतर्गत विभिन्न कारणों से बिजली बाधित रहेगी साउथ सब-डिविजन के तहत एस.डी.ओ. विकास यादव के अनुसार  25/31.5 एम.वी.ए. टी-3 ट्रांसफार्मर पर मरमत कार्यो के चलते 20 अप्रैल शनिवार को सुबह 9 से 12 तक 3 घंटे बिजली बाधित रहेगी इस दौरान 66 केवी सब स्टेशन सेक्टर 44 के 11.केवी एल.आई.सी., राईट्स, डीपीडीओ तथा 66 केवी सेक्टर 51 के 11 के.वी. वजीराबाद, सेक्टर 45 टू, बुस्टिंग हुड्डा, मेफिल्ड गार्डन, आर्टिमिस फीडर पर सप्लाई बाधित रहेगी  एस.डी.ओ. सोहना रोड शालिनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सुबह साढ़े 8 बजे से साढ़े 11 बजे तक 66 के.वी.स्टेशन सेक्टर 51 के 11 केवी फीडर नार्थ स्टार, बिजनेस, अफ्रास बिल्डर, बेस्टेक, आर्केडिया, सेक्टर 45 टू की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी एस.डी.ओ. बादशाहपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि रोड निर्माण के चलते सुबह साढ़े 7 बजे से साढ़े 12 बजे तक पीआर. भोंडसी फीडर पर बिजली सप्लाई पूरी तरह से बाधित रहेगी मरमत कार्यो के पुन बाद बिजली सप्लाई सुचारू रूप से बहाल कर दी जायेगी

Comments are closed.