[post-views]

उपराष्ट्रपति से पूर्व डिप्टी स्पीकर ने की शिष्टाचार भेट

2,404

बादशाहपुर, 23 नवम्बर (अजय) : हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा के पूर्व डिप्टी-स्पीकर गोपीचंद गहलोत ने महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से दिल्ली में उनके निवास-स्थान पर मुलाकात की और उन्हें उपराष्ट्रपति जैसे गरिमामयी पद पर चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। उन्होंने विधायक, सांसद और राज्यपाल जैसे गरिमामई पदों पर रहकर जनता की अपार सेवा की है। उनका राजनैतिक कैरियर लगभग 33 सालों का रहा है। गहलोत ने कहा कि धनखड़ के इस पद पर चुने जाने पर देश के किसानों एवं कमेरे वर्ग को अत्यधिक प्रसन्नता हुई है। उनके इस पद पर रहते हुए देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और भी मजबूती मिलेगी। गहलोत के साथ रिटायर्ड एस.पी. श्री सज्जन सिंह एवं भाजपा जिला मंत्री सुरेन्द्र गहलोत एडवोकेट ने भी उपराष्ट्रपति से मुलाकात की।

Comments are closed.