[post-views]

उपराष्ट्रपति 21-22 मई को केरल का दौरा करेंगे

52

नई दिल्ली, 20 मई। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 21-22 मई, 2023 को केरल (तिरुवनंतपुरम और कन्नूर) की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।

21 मई को केरल पहुंचने के बाद उपराष्‍ट्रपति पद्मनाभस्वामी मंदिर, तिरुवनंतपुरम में पूजा-अर्चना करेंगे।

22 मई को उपराष्ट्रपति धनखड़ तिरुवनंतपुरम में केरल विधानसभा के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे, जहां वे सभा को संबोधित करेंगे और केरल विधानमंडल अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव – 2023 की एक स्मारिका का विमोचन करेंगे। विधान सभा भवन का उद्घाटन 22 मई 1998 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय के.आर. नारायणन ने किया था।

इसके बाद दिन में, उपराष्ट्रपति धनखड़ भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), एझिमाला, कन्नूर जाएंगे, जहां वे कैडेटों के साथ बातचीत करेंगे। यह भारत के किसी भी उपराष्ट्रपति की भारतीय नौसेना अकादमी का पहला दौरा है।

कन्नूर यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति अपनी शिक्षिका रत्ना नायर को थालास्सेरी स्थित उनके आवास पर जाकर सम्‍मानित करेंगे। रत्ना नायर ने उपराष्ट्रपति धनखड़ को तब पढ़ाया जब वे सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ के छात्र थे।

Comments are closed.