[post-views]

उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का यादव समाज ने किया अभिनंदन

80
बादशाहपुर, 27 जुलाई (अजय) : यादव समाज के सम्मानित सदस्यों और भाजपा किसान मोर्चा गुरुग्राम के कार्यकर्ताओं ने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार किसान पुत्र श्री जगदीप धनखड़ से दिल्ली निवास पर मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर, राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर शंभू ,राष्ट्रीय मीडिया पेनलि्स्ट मनोज यादव व यादव समाज से श्री नरेंद्र यादव रिटायर्ड एचसीएस अधिकारी ,विंग कमांडर प्रीतम यादव ,मुकेश यादव  डी पी ओ., करण सिंह यादव, वेद प्रकाश यादव ,धर्म नंबरदार, मुकेश जैलदार, सुबेदार आनन्द यादव, दिनेश यादव ,सूबेदार ओम प्रकाश यादव, सुभाष यादव, किसान मोर्चा से सीताराम सिंगल, मनोज तंवर ,जयपाल राघव ,अनिल यादव ,अमयू यादव , डॉ ललित शर्मा , संजय शर्मा, केशव कुमार, सुनील ठक्कर सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
 नरेन्द्र यादव सुचना आयुक्त, धर्म नंबरदार , मुकेश जैलदार सहित सम्मानित सदस्यों ने यादव समाज की तरफ से सम्मान की सूचक पगड़ी पहनाकर ओर भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा  भेंट कर श्री जगदीप धनखड़ का अभिनंदन किया और उनको जीत की अग्रिम बधाई दी।  श्री जगदीप धनखड़ ने कहा कि मेरे जीवन में यादव समाज का बहुत बड़ा योगदान है और मैं सदैव यादव समाज का ऋणी रहूंगा।
किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किसान पुत्र श्री जगदीप धनखड़ को किसानों की पहचान हल भेंट कर उनका अभिनंदन व सम्मान किया। किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धनखड़ जी को बताया कि आज हम किसान भाईयों  का सीना गर्व से चौड़ा हो गया हैं कि एक किसान का बेटा भी उपराष्ट्रपति व उच्च संवैधानिक पदों पर बैठ सकता है। इसके लिए किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।  देश की पहली आदिवासी महिला को राष्ट्रपति के पद पर आसीन ओर किसान के बेटे को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करके मोदी ने सीध कर दिया है कि मोदी सरकार किसान , मजदूर, पिछड़े,  व आदिवासी समाज के लिए समर्पित है।

Comments are closed.