[post-views]

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से CM ने गुरुग्राम उपायुक्त से की रिपोर्ट तलब

62
गुरुग्राम, 25 जुलाई (अजय) : गुरुग्राम जिला में पौधागिरी कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी व निजी स्कूलों के छठी से 12वीं कक्षा तक के 1 लाख 64 हजार विद्यार्थियों द्वारा पौधे लगाए जाएंगे और यह कार्य 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। इनमें से अब तक 34 हजार बच्चों द्वारा पौधे लगाए भी जा चुके हैं।
  इस बारे में जानकारी उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा आज ली गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दी। इस वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने मुख्य रूप से शिवधाम योजना, अंतोदय सेवा केंद्रो की स्थापना, गांवों में ग्राम विकास पट्ट लगाने, पौधागिरी कार्यक्रम, उज्जवला योजना, सभी सरकारी कार्यालयों में एलईडी लाईटें लगाने, राहगिरी कार्यक्रम तथा बाढ़ रोकथाम प्रबंधों की प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समीक्षा की।
इस समीक्षा में उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि गुरुग्राम जिला में 336 शिवधामों में शमशान घाट बनाने के साथ इनकी चार दिवारी बनाई जाएगी और वहां तक पहुंचने के लिए रास्ता पक्का किया जाएगा तथा वहां पर पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी। इन सभी कार्यों पर लगभग 30 करोड़ 42 लाख रूपए खर्च होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि गुरुग्राम शहर में लगभग 6 एकड़ भूमि पर एक आधुनिक इलैक्ट्रिक क्रिमेटोरियम बनाया जाएगा जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।
    समाज के साधनहीन तथा कम पढे-लिखे लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए गुरुग्राम में लघुसचिवालय के निकट खोले गए अंतोदय भवन की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक इस भवन में लगभग 1500 व्यक्ति सरकार की स्कीमों की जानकारी लेने या आवेदन करने के लिए आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस भवन में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ एक छत के नीचे दिया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र में विकास पट्ट लगवाने के बारे में उपायुक्त ने बताया कि इसका डिजाईन तैयार करवाकर जल्द ही इसे मूर्तरूप दिया जाएगा। निर्धन तथा साधनहीन परिवारों को घरेलू गैस का क्नैक्शन तथा चूल्हा मुहैया करवाने के लिए लागू की गई उज्जवला योजना के अंतर्गत गुरुग्राम जिला में 7 हजार 936 परिवारों को लाभ पहुंचाया गया है। इन परिवारों को घरेलू गैस का क्नैक्शन तथा चूल्हा उपलब्ध करवा दिया गया है।
    बिजली की साधारण लाईटों के स्थान पर एलईडी लगाने की योजना के बारे में उपायुक्त ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए तथा रखरखाव किए जा रहे सरकारी भवनों में एलईडी लाईटे लगाने के लिए विभाग द्वारा 1 करोड़ 75 लाख रूपए का अस्टीमेट बनाया गया है और अन्य विभाग सरकार के नियमों के अनुसार जैम पोर्टल से आवश्यकता अनुसार एलईडी लाईटों की खरीददारी कर लेंगे। उपायुक्त ने यह भी बताया कि नगर निगम गुरुग्राम के अधिकार क्षेत्र में लगभग 57 हजार स्ट्रीट लाईटे हैं जिनमें से 52 हजार को बदलकर उनके स्थान पर एलईडी लाईटें लगा दी गई हैं। बाकी बची 5 हजार लाइटों को भी 15 अगस्त तक बदल दिया जाएगा।
रविवार को मस्ती और उमंग भरे कार्यक्रम राहगिरी का उल्लेख करते हुए उपायुक्त ने बताया कि गुरुग्राम से ही यह कार्यक्रम शुरू हुआ था और बीच में किसी कारणवश बंद हो गया था। कुछ समय पहले राहगिरी कार्यक्रम को पुन यहां शुरु किया गया है और दोबारा शुरु होने के बाद राहगिरी के 22 कार्यक्रम यहां पर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में राहगिरी का कार्यक्रम करवाया गया है। इसके लिए आयोजन समिति का गठन भी हो चुका है। पुराने शहर में पालम विहार में यह कार्यक्रम चलाया गया था और अब सदर बाजार के आस-पास इस कार्यक्रम को चलाने की योजना है।
इस अवसर पर चण्डीगढ मेें मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव श्री डी एस ढेसी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता के अलावा सभी विभागों के प्रशासनिक सचिव इस वीडियों कॉन्फे्रंसिंग में उपस्थित रहे। गुरुग्राम जिला मेें उपायुक्त विनय प्रताप सिह के साथ मण्डलायुक्त डा. डी सुरेश, अतिरिक्त उपायुक्त आर के सिंह, नगराधीश मनीषा शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, वन मण्डल अधिकारी दीपक नंदा, जिला शिक्षा अधिकारी डा. दिनेश शास्त्री, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता यादव, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राम अवतार यादव सहित कई जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.