[post-views]

वि.स.चुनाव में जातिवाद व पार्टीवाद से ऊपर उठ जनता चुनेगी विधायक : राकेश

48

बादशाहपुर, 29 जून (अजय) : लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव का अघोषित बिगुल बज चूका है । जिसकी झलक इन दिनों बादशाहपुर क्षेत्र में लोगों के बिच पहुँच रहे नेताओं की दर्ज होती उपस्थिति ब्यान कर रही है । इस बार विधानसभा चुनाव जातिवाद व् पार्टीवाद से उपर उठकर बादशाहपुर की जनता अपना विधायक चुनेगी । उक्त दावा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से 2 बार चुनाव लड़कर दुसरे स्थान पर रह चुके राकेश दोल्ताबाद का है । उन्होंने कहा कि हर बार बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनेता चुनाव को जातिवाद और पार्टीवाद में फंसा देते है। जिसके बाद चुनाव जीत कर नेता लोगों के बिच से गायब रहते है । जिसके बाद लोग खुद को ठगा मेहसूस करते है । इस बार परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दोल्ताबाद का कहना है कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता जागरूप हुई है, जोकि अपने क्षेत्र से जात पात तथा पार्टीयों के झूठे जुमलों में न आकर अपना उम्मीदवार चुनने का कार्य करेगी।

Comments are closed.