[post-views]

विधायक उमेश अग्रवाल के पुराना शहर को मेट्रो से जोड़ने का प्रयास हुआ सफल

36

गुरुग्राम (अजय) : सोमवार को चंडीगढ़ में हुई जीएमडीए की महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने के साथ ही विधायक उमेश अग्रवाल के पुराना गुरुग्राम को मेट्रो से जोड़ने के प्रयास सफल हो गए। सोमवार को जीएमडीए की चंडीगढ़ में हुई बैठक में मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने 5126 करोड रुपये की इस महत्वकांक्षी योजना को भी हरी झंडी दे दी। अगले चार साल में मेट्रो परियोजना सिरे चढ़ जाएगी। मेट्रो स्वीकृति से पहले विधायक उमेश अग्रवाल के लिए यूनिवर्सिटी और मेडिकल काॅलेज सहित दर्जनों योजनाएं स्वीकृत करा चुके हैं। इन योजनाओं से आने वाली पीढ़ियां लाभान्वित होंगी।
पुराने गुरुग्राम में मेट्रो चलवाने के वादे को अमलीजामा पहनाने के लिए विधायक उमेश अग्रवाल ने चुनाव जीतने के करीब बीस दिन बाद ही 10 नवंबर 2014 को गुरुग्राम के तत्कालीन उपायुक्त शेखर विद्यार्थी के साथ बैठक कर प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू कराई। इसके अगले ही दिन उन्होंने हरियाणा के मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा। इसके बीस दिन बाद 30 नवंबर 2014 को अधिकारियों की बैठक लेने आये मुख्यमंत्री मनोहरलाल के सामने भी विधायक उमेश अग्रवाल ने पुराने शहर में मेट्रो चलवाने की मांग रखते हुए हुडा सिटी सेंटर से सुभाष चैक, राजीव चैक, जिला अदालत होते हुए पुराने रेलवे रोड होकर रेलवे स्टेशन तक मेट्रो दौड़ाने का सुझाव दिया।
विधायक उमेश अग्रवाल के प्रयासों के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अप्रैल 2016 में पुराने गुरुग्राम में मेट्रो चलाने की योजना को स्वीकृति दी। योजना घोषणा पर ही अटक कर रह गई। मेट्रो चलाने की योजना आगे बढ़ते न देख विधायक उमेश अग्रवाल ने पिछले साल दस सितंबर को विधानसभा में भी सवाल उठाते हुए जानना चाहा कि आखिर गुरुग्राम में मेट्रो रेल सेवा कब तक शुरु होगी। विधायक ने इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने विधानसभा को बताया कि गुरुग्राम में मेट्रो चलाने के लिए हरियाणा सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
कब क्या हुआ
10 अप्रैल 2016, मुख्यमंत्री ने पुराने गुरुग्राम में मेट्रो चलाने की घोषणा की।
8 अगस्त 2016, हरियाणा सरकार ने डीएमआरसी को पत्र लिखकर टेक्नो फिजीबिलिटी स्टडी कराने को कहा।
4 नवंबर 2016, डीएमआरसी ने अपनी स्टडी रिपोर्ट दाखिल की।
19 जनवरी 2017, चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में बैठक में चर्चा।
19 जनवरी 2017, डीपीआर तैयार करने के लिए राइट्स कंसलटेंट नियुक्त।
विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने गुरुग्राम के लोगों से पुराना शहर में मेट्रो लाने और यूनिवर्सिटी खुलवाने सहित कई वादे किये थे। इनमें से अधिकांश वादे वे पूरे कर चुके हैं। बड़ी परियोजनाओं में मेट्रो को मूर्तरूप दिया जाना शेष था जिसकी डीपीआर और कार्ययोजना सोमवार को स्वीकार हो गई।
विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि इससे पूर्व उन्होंने 11 अप्रैल 2015 को उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष यूनिवर्सिटी की मांग रखी थी जिसे उन्होंने उसी दिन स्वीकार कर लिया था। यह यूनिवर्सिटी शुरू भी हो चुकी है। 29 जून 2017 को उनकी मांग पर मुख्यमंत्री ने शीतला माता के नाम पर मेडिकल काॅलेज स्वीकार किया था। इस काॅलेज के निर्माण के लिए प्रारंभिक बजट जारी किया जा चुका है और अगले साढ़े तीन साल में मेडिकल काॅलेज बनकर तैयार हो जाएगा।
गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि गुरुग्राम के लोगों की सुविधा के लिए 16 एमजीडी की एक और पेयजल लाइन, नौ सो मीटर एरिया में बिजली पानी की सुविधा सहित पीला पंजा पर रोक, सड़कों का विस्तारीकरण, महाराणा प्रताप चैक पर फ्लाईओवर व अतुल कटारिया चैक पर फ्लाईओवर व अंडपास निर्माण शुरू कराने सहित दर्जनों अन्य योजनाएं लागू कराई।

Comments are closed.