[post-views]

विधायक उमेश अग्रवाल ने डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत जनता सम्पर्क साधा, जनता को लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने का दिया आश्वासन

27

बादशाहपुर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे हैं डोर टू डोर अभियान के तहत जनता से लगातार संपर्क स्थापित कर रहे हैं। इस दौरान उमेश अग्रवाल को जनता का भारी समर्थन भी मिल रहा है। नागरिकों का कहना है कि विधायक उमेश अग्रवाल ने गुरुग्राम के लोगों को महाकुंभ और वैष्णो देवी की धार्मिक यात्रा करा कर उनका विश्वास जीता है। पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने इतने वृहद स्तर पर नागरिकों को धार्मिक यात्रा कराने का काम किया है। भ्रमण के दौरान उमेश अग्रवाल ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमने भाजपा सरकार के सहयोग से अपने 5 साल के कार्यकाल में जहां गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास कराया है, वहीं गुरुग्राम में धार्मिक अलख जगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 12 से 15 फरवरी 2019 तक प्रयागराज कुंभ स्नान यात्रा का आयोजन कर गुरुग्राम के करीब 8 हजार श्रद्धालुओं को 186 बसों के माध्यम से प्रयागराज कुंभ स्नान कराया गया। इसके बाद माता वैष्णो देवी दर्शन यात्रा 2019 का आयोजन कर 31 मई से 30 जून तक करीब 31 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को माता का दर्शन कराया गया। वहीं हरियाणा की परंपरा, संस्कृति को स्थापित रखने के लिए पवित्र श्रावण मास में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की गुरुग्राम शाखा के माध्यम से चार दिवसीय हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया जिसमें भाव भक्ति से परिपूर्ण कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। इस चार दिवसीय आयोजन में गुरुग्राम के साथ समस्त हरियाणा के करीब 3 लाख नागरिक शामिल हुए। उमेश अग्रवाल ने जनसंपर्क के दौरान नागरिकों से सहयोग और समर्थन का आग्रह करते हुए कहा कि हमने आस्था और निष्ठा के साथ गुरुग्राम का विकास करने के साथ धार्मिक जागरण भी किया है।

Comments are closed.