[post-views]

विकास और जनहित के मुद्दों से भटकी भाजपा : वर्धन यादव

55

बादशाहपुर, 15 मार्च (अजय) : देश में लोकसभा चुनाव घोषित हो चुके है और भाजपा पार्टी देश में विकास और जनहित के मुद्दों को छोड़ कर लोगों को दुसरे मामलों में उलझा कर छोड़ रही है ताकि सरकार से विकास कार्य तथा जनहित के मुद्दों पर कोई सवाल न पूछ सके और देश की जनता का ध्यान उन मुद्दों की तरफ न जा सके वर्धन यादव ने कहा कि जुमले और झूठे वायदों में अब देश की जनता आने वाली नही है जिसके लिए अब जात-पात तथा बाटने वाली राजनीती को जनता भली भांति समझ चुकी है और इस बार वोट देकर इस तरह की राजनीती करने वालों को देश की जनता सबक सिखाने का कार्य करेगी वर्धन ने कहा कि लोगों के बिच जब आप व्यापारी तथा गरीब लोगों से बात करोगे तो लोगों का दुःख सामने आता है कि किस तरह इस सरकार में गरीबों को और गरीब बनाने का कार्य किया और धनवानों को और धनवान बनाने का कार्य किया है गरीबो को अच्छे दिन का सपना दिखाने वाली सरकार अब केवल अपने सपने पूरा कर रही है और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सेना के पराक्रम को भुना कर श्रय लेने की कौशिश कर रही है जबकि इस तरह की कार्यवाही जब भी देश में कांग्रेस ने की तो उन्होंने इस पर कभी राजनीती नही की

Comments are closed.