[post-views]

विकास की बदौलत हरियाणा में पूर्ण जनादेश के साथ सरकार बनाएगी भाजपा: नवीन गोयल

31

बादशाहपुर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्टी के जिला सचिव नवीन गोयल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे डोर टू डोर अभियान के तहत गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में जनता से संपर्क स्थापित करने का दौर तेज कर दिया है। वहीं उनका स्वच्छता जागरुकता अभियान भी जारी है। इस दौरान उन्हें क्षेत्र के नागरिकों का जोरदार समर्थन प्राप्त हो रहा है। शनिवार को लोगों के बीच पहुंचे नवीन गोयल ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने देश और हरियाणा प्रदेश के विकास में इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व भाजपा की केंद्र सरकार ने समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ देश के उन गरीब परिवारों को मिला जो आर्थिक अभाव में घरेलू गैस कनेक्शन से वंचित रहे। इस योजना के माध्यम से हरियाणा के लाखों गरीब परिवारों की महिलाओं को भी चूल्हे पर खाना बनाने और प्रदूषण से मुक्ति मिली है। भाजपा सरकार की इस योजना की चारों तरफ सराहना हो रही। इसके अलावा केंद्र सरकार ने किसानों, मजदूरों सहित आम जनता की माली हालत को सुधारने के लिए कई योजनाएं लागू की है। उधर सरकार ने राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर जो कदम उठाए हैं, उसकी सराहना पूरी दुनिया में हो रही है। नवीन गोयल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के विकास को एक नया आयाम देने का काम किया है। मुख्यमंत्री अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान स्वयं सभी जिलों में लगातार पहुंचते रहे और जनता से संबंधित जो भी समस्याएं उनके सामने आईं, उनका समाधान कराए। भाजपा सरकार में गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश में समुचित विकास हुआ है। भाजपा सरकार के सहयोग से गुरुग्राम में करीब दर्जनभर फ्लाईओवर, अंडरपास और रेलवे अंडरपास के निर्माण को हरी झंडी मिली जिनमें अधिकांश निर्मित कराए चुके हैं और कुछ निर्माणाधीन हैं। इससे जाम की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो रही है। वहीं सरकार ने आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा व सड़क आदि क्षेत्रों में भी भारी विकास कराया है। केंद्र और प्रदेश सरकार के इन्हीं विकास कार्यो की बदौलत भाजपा हरियाणा में पूर्ण जनादेश के साथ दोबारा सरकार बनाएगी। नवीन गोयल ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से आग्रह किया कि भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक संख्या में मतदान कर भाजपा सरकार के गठन में सहयोग करें। वहीं उन्होंने लोगों को स्वच्छता, पॉलिथीन मुक्त गुरुग्राम व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक भी किया।

Comments are closed.