[post-views]

जिला योगा प्रतियोगता के मुख्य अतिथि बने विक्रम यादव

55

बादशाहपुर, 6 अक्तूबर (अजय) : जिला योगा प्रतियोगता गुरुग्राम के नेहरु स्टेडियम में आयोजित की गई जिसमे योगा प्रतियोगता को लेकर कई योगा दिखाए गये इस प्रतियोगता का आयोजन राजेश गिरी प्रधान योगा एसोसिएशन गुरुग्राम द्वारा किया गया इस प्रतियोगता का उदघाटन बादशाहपुर निवासी विक्रम यादव ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया विक्रम यादव का एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मानित किया गया और उनका स्वागत किया विक्रम यादव ने बच्चों को योगा के प्रति जागरूप संदेश देते हुए कहा कि हमे स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग करना बेहद आवश्यक है हमारे देश के तेजस्वी प्रधानमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने योग को विश्व में प्रचारित कर भारत की तरफ विभिन्न देशों का ध्यान खीचने का कार्य किया है जोकि अभी तक किसी भी देश के प्रधानमंत्री द्वारा नही किया जा सका था योग एक ऐसी प्रकिया है जिसके नियमित करने से हम स्वस्थ तो रहेगें साथ ही हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ा चढ़ा रहेगा जिसके लिए हमे अपने घर के सभी सदस्यों को योग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए प्रतियोगता के बारे सभी प्रतियोगियों को उपहार भी वितरित किये गये इस मौके पर सुरेश नम्बरदार, राकेश यादव, राम नारायण, प्रशांत गिरी सहित विभिन्न लोग मोजूद थे

Comments are closed.