[post-views]

गांव-गांव जाकर नवजन चेतना मंच कार्यकर्ता दे रहे जन सभा में आने का न्योता

54

गुडगांव, 15 सितम्बर (अजय) : हथीन के गोहपुर में होने वाली नवजन चेतना मंच की जनसभा को लेकर अब कार्यकर्ताओं तथा लोगों में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। जिसको लेकर अब कार्यकर्ताओं द्वारा गाँव गाँव में जाकर रेली को कामयाब बनाने हेतु लोगों को निमन्त्रण दिया जा रहा है। नवजन चेतना मंच के कार्यकर्ताओ द्वारा लोगों को रेली में भारी भीड़ के साथ पहुँचने का आह्वान किया जा रहा है वशिष्ठ गोयल का कहना है कि लोगों में इस रेली को लेकर काफी जोश है।

सरकार की गलत नीतियों से परेशान जनता अब बदलाव चाहती है जिसके चलते अब लोग प्रदेश में विकल्प की सरकार चाहते है जिससे नवजन चेतना के द्वारा पूरा करने का कार्य किया जाएगा नव जन चेतना मंच की जन सभा में अधिक से अधिक संख्या में आने का न्यौता कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर दे रहे हैं। जन सभा को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जन सभा को लेकर कार्यकर्ता गांव गांव में जाकर नुक्कड़ सभाएं भी कर रहे हैं। इस जनसभा को नव जन चेतना मंच के संयोजक एवं क्रांतिकारी वक्ता वशिष्ठ कुमार गोयल एवं मंच के अध्यक्ष प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा कई यूनिवर्सिटी के कुलपति रह चुके डॉ सर्वदानंद आर्य प्रमुख रुप से संबोधित करेंगे।

Comments are closed.