[post-views]

गांव-गांव जनसंपर्क राव नरबीर के समर्थन में चाय पर चर्चा, लोगों में भारी उत्साह : अशोक यादव

9,456

गुरुग्राम, 19 सितम्बर (ब्यूरो) : भाजपा प्रत्याशी अशोक यादव ने आज बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात की और चाय पर चर्चा का आयोजन किया। इस अवसर पर अशोक यादव ने राव नरबीर के समर्थन में वोट मांगते हुए जनता से अपील की कि वे आगामी चुनाव में भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाएं और राव नरबीर को फिर से विधायक चुनें। अशोक यादव ने बताया कि लोगों में राव नरबीर को लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने कहा जहां भी हम गए, वहां लोगों ने राव नरबीर के समर्थन में अपनी राय व्यक्त की और कहा कि उनका नेतृत्व क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

 जनता ने चाय पर चर्चा के दौरान अपनी उम्मीदें व्यक्त कीं और कहा कि जब से राव नरबीर मंत्री नही हैं, क्षेत्र में विकास कार्य बंद हो गये है। हालांकि, लोग इस बात पर आशान्वित हैं कि राव नरबीर के दोबारा विधायक बनने के बाद क्षेत्र का विकास पुनः गति पकड़ेगा। चर्चा के दौरान लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं जैसे बुनियादी ढांचे की कमी, जल आपूर्ति और जलभराव, बदहाल सड़कों की हालत पर भी चर्चा की। अशोक यादव ने भरोसा दिलाया कि राव नरबीर का एजेंडा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने का है, और राव नरबीर के नेतृत्व में इन समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा राव नरबीर ने अपने पिछले कार्यकाल में क्षेत्र के लिए जो किया है, उसे देखते हुए जनता का समर्थन उनके साथ है और उनकी जीत निश्चित है। अशोक यादव ने जनता से अपील की कि वे भाजपा के चुनाव चिन्ह पर वोट देकर राव नरबीर को भारी मतों से जिताएं, ताकि क्षेत्र में स्थायी विकास हो सके और सभी को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें।

Comments are closed.