[post-views]

विनेश फोगाट अयोग्य घोषित पर कांग्रेस नेता महेश घोड़ारोप ने उठाए सवाल !

9,360

गुरुग्राम, 9 अगस्त (ब्यूरो) : भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक फाइनल से अयोग्य घोषित किए जाने पर कांग्रेस नेता महेश घोड़ारोप ने भारत की विदेश नीति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इस फैसले को भारतीय खेल जगत के लिए एक बड़ी साजिश करार देते हुए कहा कि विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने पर पूरे देश में खुशी और उत्साह का माहौल था। महेश घोड़ारोप ने कहा जब विनेश फोगाट ने फाइनल में अपनी जगह बनाई, तो पूरा देश उनके गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद से पूजा और दुआओं में लगा हुआ था। लेकिन अचानक उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया, जो बेहद चौंकाने वाला और दुखद है। इसके पीछे कोई न कोई साजिश जरूर है, जिसे उजागर करना बेहद जरूरी है।

उन्होंने आगे कहा कि यह घटना भारत की विदेश नीति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी स्थिति पर सवाल खड़े करती है। क्या हमारी सरकार अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा करने में विफल रही है, यह सवाल हर देशवासी के मन में उठ रहा है। महेश घोड़ारोप ने केंद्र सरकार से इस मामले की पूरी तरह से जांच करने और विनेश फोगाट को न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा यह केवल एक खिलाड़ी की हार नहीं है, बल्कि यह पूरे देश की भावनाओं और उम्मीदों पर पानी फेरने जैसा है। देशभर के खेल प्रेमियों और विनेश फोगाट के समर्थकों में इस निर्णय को लेकर गहरी नाराजगी है। महेश घोड़ारोप के इस बयान के बाद, इस मुद्दे पर और भी चर्चाएं तेज हो सकती हैं, और लोग सरकार से इस पर स्पष्ट जवाब मांग रहे हैं।

Comments are closed.