[post-views]

गुरुग्राम की चारों विधानसभाओं में असुविधाओं एवं बदहाली के लिए कौन जिम्मेदार !

134

क्षेत्र मे पेयजल, सडक़, सीवर और जलभराव की गम्भीर समस्या
सता के नेताओं ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक नहीं ली
जीएमडीए, नगर निगम, हुडा और जिला प्रशासन के अधिकारी लापरवाह
बादशाहपुर, 31 जुलाई (अजय): गुरुग्राम में लोगों को हो रही असुविधाओं एवं क्षेत्र की बदहाली के लिए केवल जुमलेबाज नेता जिम्मेदार है। जिन्होंने चुनाव के वक्त लोगों को तरह तरह के वायदे कर सता तो हथिया ली लेकिन लोगों को सुविधाएं देने में अब कुछ अपना योगदान नही दे रहे है। जिससे लोग बेहद परेशान हो चुकी है जिस पर लोगों ने प्रतिकिया व्यक्त करते हुए सरकार को आढे हाथों लेते हुए सवाल खड़े किये है। इस मामले पर बोलते हुए वर्धन यादव, नरेश सहरावत, राजेश यादव, बीरू सरपंच, बेगराज यादव, शेलेश खटाना, ऋषिराज राणा, धीरज राव कहते है कि गुरुग्राम की चारों विधानसभा में नेताओं की उदासीनता के कारण विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से बदहाली के शिकार बन चुके है। विधानसभा क्षेत्र की जनता बिजली, पानी, सीवर, सडक़, शिक्षा और चिकित्सा जैसे मूलभूत सुविधाओं की घोर दुर्व्यवस्था से जूझ रही है और इन तमाम समस्याओं के पीछे जुमलेबाज नेता है। गुरुग्राम, बादशाहपुर सोहना, पटौदी विधानसभा में पेयजल, सडक़, सीवर और जलभराव की समस्या को दूर करने का प्रयास नहीं किया गया, इस संबंध में कभी भी नेताओं ने जीएमडीए, नगर निगम, हुडा और जिला प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक नहीं ली। बारिश के दौरान हो रहे जलभराव के कारण जनता को और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस समस्या को दूर करने में नेताओ के साथ भाजपा सरकार भी पूरी तरह से विफल साबित हुई है। जिसका खामियाजा नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा।

Comments are closed.