[post-views]

विपक्षी दल के नेता सेना द्वारा की गई कार्यवाही पर सबूत मांग कर रहे अपमान

47

गुरुग्राम (अजय) : कांग्रेस के पाकिस्तान समर्थक नेता कपिल सिब्बल दिग्विजय सिंह राहुल गांधी ममता बनर्जी नवजोत सिंह सिद्धू अरविन्द केजरीवाल महबूब मुफ़्ती ने भारतीय सेना द्वारा पाक में किए गए हवाई हमले का सबूत माँग रहे है सेना का अपमान कर रहे हैं जोकि असहनीय है – हिन्दु सेना

भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हवाई हमले के बाद विदेशी अख़बारों को आधार बनाकर कांग्रेस के शीर्ष नेता कपिल सिब्बल दिग्विजय सिंह जी अन्य कई नेता व ममता बनर्जी हमले में मारे गये आतंकवादियों का सबूत माँग रहे हैं जो आपत्ति जनक है व भारतीय सेना व नागरिकों का मनोबल तोड़ने वाला है व पाकिस्तान का मनोबल बढ़ाने वाला है इसपर हिनदु सेना ने सभी पाकिस्तान समर्थकों का डून्डाहेडा गाँव में रावण रूपी पुतला बनाया उस पर – दिग्विजय सिंह राहुल गांधी नवजोत सिंह सिद्धू अखिलेश यादव ममता बनर्जी आदि का फ़ोटो लगाकर उस पुतले की जूतों से पिटाई करी व चेतावनी दी कि उनकी ये हरकते पाकिस्तान समर्थक व सेना का मनोबल तोड़ने वाले बयानों से जनता में आक्रोश है इसलिए हिंदू सेना अपना आक्रोश प्रकट करते हुए इनके पुतले बनाकर उनके मुँह की जूतों से पिटाई करकर अपना आक्रोश व्यक्त करती है वे आगे ऐसी हरकत न करने के लिए सावधान करती है नहीं तो हिंदू सेना इस सभी बड़ा कोई भी क़दम उठा सकती है प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि युद्ध को कई स्तर पर लड़ा जाता है जिसमें प्रोपगैंडा युद्ध भी होता है जहाँ शत्रु पर किए गए आक्रमण को बताया जाता है जिससे कि सेना व नागरिकों का मनोबल बना रहे व शत्रु देश का मनोबल गिरे परनतु हमेशा की तरह कांग्रेस को आतंकवादियों से हमेशा प्रेम रहा है व उनके मारे जाने पर दुख होता है व वे कई दिन सो नही पाते व विदेशी मीडिया को सच बताकर भारतीय मीडिया को झूठा साबित करना चाहते हैं व सेना द्वारा किए गए कार्य को झूठा बताना चाहते हैं सेना का अपमान करना चाहता है इसलिए वे एंटी प्रॉपगैंडा युद्ध कर रहे हैं जिससे सेना व नागरिकों का मनोबल टूटता है जिसकी हिनदु सेना भर्त्सना करती है

बैठक को प्रदेश अध्यक्ष राकेश व ज़िला अध्यक्ष राजेश चीका ने भी सम्बोधित करते हुए इसकी निन्दा की ।

Comments are closed.