[post-views]

विराट को सबसे बेहतर खिलाड़ी मानते हैं वान

64

पर्थ। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के प्रशंसक हो गये हैं। वान ने कहा है कि विराट खेल के तीनों प्रारूपों में सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं। यहां कि वह सचिन तेंडुलकर, ब्रायन लारा और रिकी पॉन्टिंग जैसे महान खिलाड़ियों से बेहतर बल्लेबाज हैं।

वॉन ने लिखा, ‘मैंने इतना बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा। मैं तेंडुलकर, लारा या पॉन्टिंग का निरादर नहीं कर रहा हूं, लेकिन खेल के सभी तीनों प्रारूपों में मैंने इतना बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा है।’ उन्होंने कहा, ‘विराट के पास इतनी क्षमताहै और जब लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव झेलने की बात आती है तो वह मानसिक रूप से काफी दृढ़ नजर आता है। वह यह सब उम्मीदों और प्रशंसा के भार से निपटते हुए करता है जिसका अनुभव केवल सचिन ने ही किया होगा।’

Comments are closed.