[post-views]

विराट कोई मशीन नहीं इंसान है : शास्त्री

55

मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली के काउंटी से हटने पर कहा कि विराट कोई मशीन नहीं हैं, एक इंसान ही हैं। कोहली गर्दन में चोट के कारण इंग्लिश काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनके काउंटी क्रिकेट नहीं खेलने की बात कही है।

शास्त्री ने कहा, ‘विराट को काउंटी क्रिकेट से हटने का फैसला चोट के कारण लेना पड़ा। वह कोई मशीन नहीं हैं, एक इंसान ही हैं। ऐसा नहीं है कि उनमें कोई रॉकेट का इंधन भर दें और पार्क में ले जाएं।’
वहीं सरे क्रिकेट क्लब ने जब बयान जारी कर बताया कि विराट इस सत्र में उनके क्लब का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकेंगे, तो क्लब के इस आधिकारिक पेज पर एक यूजर ने कॉमेंट पोस्ट किया- ‘उन्हें रिफंड मिलना चाहिए जिन्होंने विराट को खेलते देखने के लिए टिकट खरीदे।’ यह तो साफ है कि विराट के काउंटी क्रिकेट नहीं खेलने से सरे को राजस्व में नुकसान होगा।

सरे डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एलेक स्टीवर्ट ने कहा, ‘यह बेहद दुखद है कि विराट जून में सरे क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकेंगे पर हम समझ सकते हैं कि चोट लग जाती हैं और हमें बीसीसीआई की मेडिकल टीम के फैसले का सम्मान करना चाहिए कि विराट के चोटिल होने का कारण उन्हें क्लब क्रिकेट से हटने के लिए कहा है।’

कोहली बुधवार को जांच के लिए मुंबई के एक अस्पताल गए थे जिसके बाद खबरें आई थीं कि उन्हें स्लिप डिस्क हो गया है और वह इंग्लैंड दौरे से पहले सरे के लिए काउंटी क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। बाद में बोर्ड के एक अधिकारी ने साफ किया कि विराट को स्लिप डिस्क नहीं है। यह मामला अधिक खेलने के कारण गर्दन में मोच का है।

Comments are closed.