[post-views]

पार्षद कुलदीप यादव ने गाँव समसपुर चौपाल का किया शिलान्यास

83

वार्ड 29 के निगम पार्षद कुलदीप यादव ने गाँव समसपुर में आधुनिक चौपाल के निर्माण कार्य का आज नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। गाँव समसपुर के निवासियों ने पार्षद कुलदीप का फूल मालाओं से स्वागत किया व चौपाल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। पार्षद कुलदीप ने बताया कि तकरीबन 2 करोड़ रुपये की लागत से ये आधुनिक चैपाल बनेंगी।जोकि तीन मंजिला इमारत होगी और सभी मे शौचालय व रसोई की सुविधा होगी। इसमें तीसरी मंजिल पर दो कमरे भी होंगे। चौपाल शिलान्यास के बाद पार्षद कुलदीप यादव गाँव समसपुर में ही जल धारा संस्था द्वारा लगाए गए पानी के आरओ प्लांट का भी उद्धघाटन किया। इस अवसर पर समसपुर गाँव के राजकुमार,मदन नम्बरदार, अशोक यादव, रतीराम,जसराम,रामफल, विजय,जोगिंदर,सुनील सरपंच आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.