[post-views]

पार्षद कुलदीप यादव ने किया आधार केंद्र का शुभारम्भ

57

:  नगर निगम वार्ड 29 के पार्षद कुलदीप यादव ने अपने वार्ड वासियो के लिए सेक्टर 47 के सामुदायिक भवन में आधार केंद्र का शुभारम्भ रिबन काटकर किया। पार्षद कुलदीप यादव ने बताया कि इस केंद्र की क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी आवश्यकता थी, जिसकी मांग काफी दिनों से की जा रही थी। पार्षद ने बताया कि वार्ड 29 में काफी कॉलोनियां व कई बड़े सेक्टर शामिल है, जिसके लिए वार्ड वासियों की सुविधा हेतु इस आधार केंद्र की शुरुआत आज स्थानीय लोगों की उपस्थिति में की गई। वही सेक्टर 47 के 6 पार्को के जीर्णोद्धार का कार्य भी शुरू कराया गया। सेक्टर 46 की हुड्डा कॉलोनी में ओपन जिम का उद्धघाटन पार्षद कुलदीप यादव द्वारा ही किया गया। कार्यक्रम के दौरान सेक्टर 47 के आर डब्ल्यू ए के प्रधान सुनील यादव, हुड्डा कॉलोनी के प्रधान कमल गोड़िया, सेक्टर 51 आर डब्ल्यू ए के उपाध्यक्ष रमन यादव, दलबीर मलिक, दिलीप टोकस, यूनिवर्ल्ड गार्डन से निर्लिप्त, रमेश मेहरा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.