[post-views]

विश्व का प्रथम प्रदूषित शहर गुरुग्राम की तरफ सरकार को ध्यान नही : वर्धन

91

बादशाहपुर, 9 मार्च (अजय): गुरूग्राम आज विश्व का प्रथम प्रदूषित शहर की सुचि मे आज चुका है जिससे पता चलता सरकार को गुरूग्राम की कोई फि क्र नही है। उक्त बातें काग्रेंस नेता वर्धन यादव ने बोलते हुए कही। उन्होनेें कहा कि गुडग़ांवकहने को साइबर सिटी विश्व स्तरीय शहरो में गिना जाता है, लेकिन साइबर सिटी की हवा कितनी खराब है इसकी असलियत जानकर आपके होश उड़ जाऐेंगे। अब साइबर सिटी में सांस लेना दुर्लभ हो चुका है। हवा में जहर सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। साइबर सिटी का प्रदूषण ऐसे स्तर पर पहुंच गया है, जहां पर लोगों की एक एक सास बोझ की तरह हो गई है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा हैं क्योंकि हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व मे साइबर सिटी का प्रदूषण स्तर और शहरों की तुलना में सबसे खतरनाक है। वही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गुरुग्राम के अधिकारियों से जब हमने बात की तो वह रिपोर्ट के बारे में कुछ भी बोलने से बचते हो नजऱ आ रहे है।

Comments are closed.