[post-views]

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित हुई अनेक गतिविधियां

47

गुरूग्राम, 5 जून (अजय) : विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम गुरूग्राम द्वारा बीट एयर पॉल्यूशन अभियान के पांचवे दिन विभिन्न क्षेत्रों में सफाई करने के साथ-साथ पौधारोपण तथा अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव ने स्थानीय झाड़सा बांध पर निगम अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर पौधारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी से पौधे लगाने एवं उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। यहां पर विशेष बात यह रही कि छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपने हाथों से पौधे लगाए और पर्यावरण बचाने का संकल्प लेते हुए सभी से अपील की। निगमायुक्त ने सैक्टर-14 स्थित पार्क में पहुंचकर वहां पर निकाली जाने वाली कचरा प्रबंधन जागरूकता रैली को रवाना किया। यहां पर ई-वेस्ट कलैक्शन, कचरा प्रबंधन, स्वच्छता तथा रिसाइकिलिंग विषयों पर नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए गए। सभी ने गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर, बेहतरीन एवं प्रदूषण मुक्त बनाने की शपथ ली। निगमायुक्त ने बादशाहपुर पहुंचकर बोटल कंप्रैशन रिसाइकिल मशीन का उदघाटन भी किया। यह मशीन गुरूग्राम में पहली बार लगी है तथा इसमें कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक बोटल डालने की एवज में एक कूपन प्राप्त करेगा। इस कूपन से पेटीएम आदि पर डिस्काऊंट मिलेगा।
बीट एयर पॉल्यूशन अभियान के तहत नगर निगम द्वारा सनसिटी, ऑरचिड गार्डन, विलिंगटन, अलोहा, रिजवुट आदि सोसायटियों के नागरिकों तथा प्लोगा समूह के प्रतिनिधियों के साथ अरावली क्षेत्र की सफाई की। यहां पर 20 बैग कचरा एकत्रित किया गया। इसके साथ ही नागरिकों को कचरा अलग-अलग करने, कंपोस्टिंग को अपनाने, कचरे में आग नहीं लगाने आदि के बारे में जागरूक किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर निगमायुक्त यशपाल यादव के साथ संयुक्त निगमायुक्त गौरव अंतिल, हरीओम अत्री एवं इन्द्रजीत कुल्हडिय़ा, निगम पार्षद अनूप सिंह, सहायक अभियंता अमित लठवाल, बुलंद आवाज संस्था से कुलदीप सिंह, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक बिजेन्द्र शर्मा, सफाई निरीक्षक संदीप कुमार एवं मनोज कुमार सहित विभिन्न सोसायटियों, सैक्टरों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

‘विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी नागरिकों से अपील है कि वे अपने शहर को स्वच्छ, सुंदर, बेहतर और हराभरा बनाने में अपना योगदान दें। सडक़ पर कचरा ना फैंकें तथा ना ही कचरे को जलाएं। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो उसे रोकें और उसके बारे में नगर निगम को सूचित करें। बरसात के मौसम में पेड़ लगाएं तथा उनकी देखभाल जरूर करें।’
-यशपाल यादव, आयुक्त नगर निगम गुरूग्राम।

Comments are closed.