[post-views]

विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं स्वीडन के कप्तान ग्रांकविस्ट

159

मास्को  । स्वीडन की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के डिफेंडर और कप्तान आंद्रेस ग्रांकविस्ट ने कहा कि इस साल रूस में जारी फीफा विश्व कप के समापन के बाद संन्यास ले सकते हैं। स्वीडन का अंतिम ग्रुप मैच मेक्सिको के खिलाफ आज होगा।

रिपोर्ट के अनुसार, यह मैच स्वीडन की टीम के लिए आखिरी मैच हो सकता है, लेकिन कप्तान ग्रांकविस्ट अभी आगामी मैच के बारे में सोच रहे हैं और इसके बाद ही अन्य चीजों के बारे में चर्चा करेंगे।

ग्रांकविस्ट का एकातेरीनबर्ग स्टेडियम में ग्रुप-एफ में खेले जाने वाला मैच स्वीडन के लिए 76वां मैच होगा। अपने करियर का पहला विश्व कप खेल रहे ग्रांकविस्ट स्वीडिश क्लब हेलसिनबोग्र्स में वापसी के लिए तैयार हैं।

Comments are closed.