[post-views]

वार्ड 27 में निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने पहुंची निगम अफसरों की टीम

49

नगर निगम वार्ड 27 हंश एनकेलव में आज सीवर निर्माण कार्यो सहित विकास कार्यो का निरीक्षण करने निगम अफसरों की टीम मौके पर पहुंचे। इस दौरान विकास कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ कृष्ण कुमार ने ठेकेदार को जरूरी निर्देश देते हुए स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने कहा कि बरसात का मौषम देखते हुए जल्द से जल्द मुख्य गलियों का सीवर निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। जिसके लिए मौके पर अफसरों ने ठेकेदार को जरूरी दिशा निर्देश दिए। नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रस्तावित करीब 5 करोड़ के विकास कार्यो के तहत वार्ड 27 हंश एन्कलेव में दबाई जा रही सीवरेज लाइन का कार्य अब सुचारू रूप से चल रहा है।
अब तक हंश एनकेलव जैन मंदिर वाली गली में लोगो को सीवरेज निकासी की समस्याओं से काफी दिनों से जूझना पड़ रहा था। जिसे दूर करने के लिए निगम प्रशासन द्वारा करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य इलाके में कराए जा रहे है। एसडीओ कृष्ण कुमार का कहना है कि निर्माण कार्य मे किसी भी प्रकार की समस्यां पैदा नही होने दी जाएगी यदि कोई समस्यां आएगी तो उसे उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर दूर करने का कार्य किया जाएगा। सभी कार्य तेज गति से निर्माण एजेंसी द्वारा कराए जा रहे है, जिसके के लिए निगम टीम द्वारा समय समय पर निरीक्षण किया जाता है, ताकि विकास कार्यो में कोई बाधा न आये।

Comments are closed.