[post-views]

विस्तारा ने पेश की रिटर्न ऑफ दि ग्रेट मानसून सेल, 799 रुपये में करें हवाई सफर

62

PBK NEWS | नई दिल्ली । नई एयरलाइंस विस्तारा भी अब मानसून ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने इस ऑफर का नाम रिटर्न ऑफ दि ग्रेट मानसून सेल रखा है। कंपनी ने इकोनॉमी क्लास के लिए 799 रुपये (सभी कर समेत) की न्यूनतम कीमत वाले टिकट की पेशकश का एलान किया है। प्रीमियम इकोनॉमी टिकट 2,099 रुपये से शुरू होते हैं। यह ऑफर 21 जुलाई से 20 सितंबर के बीच यात्रा के लिए वैध रहेगा। इसके लिए छह और सात जुलाई को बुकिंग की जा सकती है।

जानकारी के लिए बता दें कि 799 रुपए का टिकट केवल जम्मू से लेकर श्रीनगर के रूट के लिए है। अन्य रूट्स पर किराए की दर अलग अलग है। दिल्ली से अमृतसर या दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए टिकट का किराया 1199 रुपए तय किया है।

दिल्ली से लखनऊ या दिल्ली‍ से श्रीनगर का किराया 1499 रुपए है। इसके अलावा दिल्ली से मुंबई के रूट के लिए किराया 2099 रुपए रखा गया है। दिल्ली से पुणे, दिल्ली से हैदराबाद का किराया 2399 और दिल्ली से कोलकाता का किराया 2499 रुपए रखा गया है।

टाटा समूह ने मलेशिया की कंपनी एयर एशिया के साथ साझेदारी में एयर एशिया इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस के साथ ज्वाइंट वेंचर विस्तारा में निवेश किया हुआ है। विस्तारा की इस सेल के बारे में कंपनी के चीफ स्ट्रैटजी और कॉमर्शियल ऑफिसर संजीव कपूर का कहना है कि विस्तारा के यात्रियों के अनुसार इस एयरलाइंस में सफर करना उनके लिए हमेशा ही एक अच्छाे अनुभव रहता है। यहां विश्व स्तरीय लक्जरी सुविधाओं के साथ फूड और बेवरेजेस भी मिलता है।

 

Comments are closed.