[post-views]

विवाहिता के साथ ससुराल पक्ष ने की मारपीट, मामला दर्ज

50

गुरुग्राम, 4 अक्टूबर (ब्यूरो) : सेक्टर-65 थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ गाँव की विवाहिता कीर्ति ने अपने पति व् सास तथा ससुर व नन्द पर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया है पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कीर्ति की शादी रामगढ़ गाँव में हुई थी, 2 अक्टूबर को कीर्ति के ससुराल पक्ष के लोगों ने कीर्ति के साथ इस कदर मारपीट की जिससे उसके हाथ व् पैर की हड्डी टूट गई जिसकी अभी डॉक्टर रिपोर्ट आनी बाकी है पीडिता गम्भीर चोटों से बुरी तरह से जख्मी है पीडिता ने अपने ब्यान में बताया कि 2 अक्टूबर को वह अपने भाई के साथ दोपहर के वक्त अपने ससुराल आई थी जब मैं अपने ससुराल पहुंची तो घर में घुसने का उसकी नन्द ने विरोध किया और परिवार वालों को बुलाकर लाठी, डंडों के साथ जमकर मारपीट कर बुरी तरह से अधमरा करके छोड़ दिया पीडिता ने अपने ब्यान में बताया कि उसके पति ने उसके बालों को खीच कर सीढियों से घसीटते हुए घर के बाहर ले आया और उसकी सास ने उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया वही ननद ने लात घुस्सों से उसके साथ बेरहमी से मारपीट की पीड़िता के परिजनों ने बताया कि जिस वक्त कीर्ति को उसके ससुराल वाले क्रूरता से बुरी तरह पिट रहे थे, तो ससुराल पक्ष द्वारा बिच बचाव करने वाले को गोली मारने तथा अन्य धमकी देते हुए मारने की बातें कही इस दौरान पीड़िता ने जेसे तेसे कर राहगीर की मदद से पास में परिचित के घर के गेट पर पहुंची जहां से महिला हेल्प लाइन पर फोन कर मदद मांगी और पुलिस मौके पर पहुंची इस दौरान पीडिता के भाई को भी पास के उसकी बुआ के घर से निकाल कर ससुराल पक्ष द्वारा बुरी तरह से पीटा गया जिसको भी गम्भीर चौटे आई है पीड़िता ने अपने ससुर पर कपड़े फाड़ने तथा सास व् ननंद तथा पति पर मारपीट, गाली गलोच तथा जान से मारने के गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की गई, पुलिस ने पीडिता के बयान पर धारा 323, 354, 354B, 506, 34 आई.पी.सी के तहत मामला दर्ज आगे की कार्यवाही में जुट गई है
फोटो : पीड़िता के साथ मारपीट के बाद निजी अस्पताल में भर्ती महिला

Comments are closed.