[post-views]

विवेक तिवारी हत्याकांड में शामिल पुलिसकर्मियों पर आरोप तय, 4 अप्रैल को होगी गवाही

161

लखनऊ : लखनऊ के गोमतीनगर में हुए विवेक तिवारी हत्‍याकांड में कोर्ट ने शुक्रवार को आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. शुक्रवार को एडीजे डीजे संजय शंकर पांडे की कोर्ट ने आरोप तय किए गए. सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप पर विवेक तिवारी की हत्या का आरोप है. कोर्ट ने अब गवाही के लिए 4 अप्रैल की तारीख तय की है.

शुकवार को विवेक तिवारी हत्‍याकांड में आरोप तय होने के बाद दोनों सिपाहियों प्रशांत और संदीप को जेल भेज दिया गया है. आरोपी सिपाही प्रशांत जेल से ही आज कोर्ट में आया था. संदीप अपने वकील के साथ कोर्ट में पेश हुआ था. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में प्रशांत को हत्यारोपी और संदीप को मारपीट का आरोपी बनाया था.

News Source : https://zeenews.india.com/hindi/

Comments are closed.