[post-views]

वोकेशनल टीचर्स ने विधायकों को सौंपा खून से लिखा ज्ञापन

52

वोकेशनल टीचर्स के आंदोलन के 52वें दिन तक भी सरकार के साथ सहमति नहीं बन पाई, जिसके उपरांत हरियाणा के सभी जिलों ने रोष स्वरूप अपने खून से ज्ञापन लिख अपने अपने जिलों के विधायकों के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें अपनी मुख्य मांगों पर विचार करने और मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने की बात कही। इसी सिलसिले में गुरुग्राम के सभी वोकेशनल टीचर्स ने कल सुधीर सिंगला के कार्यालय और आज राकेश दौलताबाद के कार्यालय में जाकर अपना खून लिखित मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन देते समय तरुण जिला प्रधान, साई देव भाटिया, आशीष, नीरू, दिव्या, संदीप, कुलदीप और अन्य साथी मौजूद रहे। वोकेशनल टीचर्स के गुरुग्राम जिला प्रधान तरुण ने बताया की वोकेशनल टीचर्स 52 दिन से अपनी मांगों को लेकर पंचकुला शिक्षा सदन में धरना दे रहें है, लेकिन 12  दौर की बातचीत के बाद भी मांगों पर सरकार द्वारा सहमति नहीं दी गयी, जबकि अधिकारी सहमत थे। वोकेशनल टीचर्स की मुख्य मांगों में समान काम, समान वेतन। जॉब सेकुरिटी और सर्विस बाय लॉस लागू करने की मांग है। प्रधान के अनुसार अगर जल्द सरकार ने इनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो जल्द ही पंचकुला महा आंदोलन होगा।

Comments are closed.