[post-views]

वोट मांगने वालो से ले चुनावी घोषणा पत्र का हिसाब : वशिष्ठ गोयल

65

गुरुग्राम (अजय) : चुनावी माहौल शुरू हो चूका है ऐसे में नेताओं ने जो पुराने चुनावी वायदे करते हुए घोषणा पत्र लोगो के बिच रखकर सता में पहुंचे थे उनसे इस बार आम जनता द्वारा उस घोषणा पत्र के अनुसार हिसाब माँगना चाहिए कि चुनाव में किये गये कितने वायदे उन्होंने पुरे किये उक्त बातें नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा की जनता अब पूर्ण रूप से जागरूप है जिसे कोई बरगला नही सकता आज चुनावी माहौल पूरी तरह से बन चूका है नेताओं को वोट मांगने से पहले अपने कार्यकाल का पूरा हिसाब क्षेत्र के जनता के बिच रखना होगा ताकि लोगों को पता चल सके जिसे उन्होंने पहले वोट दी थी वह उनकी उम्मीदों पर कितना खरा उतरे है
गोयल ने कहा कि दक्षिण हरियाणा की जनता ने साफ़ कर दिया है कि राजनीती में अब उन्ही लोगों को जनता का साथ मिलेगा जोकि आम जनता की भावनाओं को समझेगें और आम जनता से जुड़े कार्यो को सरकार से पूरा कराने का कार्य करेगें

Comments are closed.