[post-views]

मतदाता पहचान पत्र के लिए वोटर हेल्पलाइन कुशल माध्यम : रोबिन राव

491

गुरुग्राम, 27 जनवरी (ब्यूरो) वरिष्ठ युवा नेता, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार रोबिन राव ने कहा कि नगर निगम चुनाव निकट है। इसलिए 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर नया वोटर आईडी अवश्य बनवाएं। स्वस्थ और सुदृढ़ लोकतंत्र में जागरूक मतदाता मजबूत आधार स्तम्भ होते हैं। इसलिए वोट बनने की  प्रकिया का सरलीकरण करते हुए चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन का निर्माण किया है। यह एप वोट निर्माण औ उससे जुड़ी अन्य सेवाओं में सहायक सिद्ध हो रहा है। रोबिन राव ने कहा कि वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से कोई भी नागरिक निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियां, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने अथवा संशोधन कराने के लिए फार्म-6, 7, 8 एवं 8 ए आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। वहीं युवा नए वोटर आईडी बनवाने के लिए इस ऐप का प्रयोग कर सकते हैं। रोबिन राव ने कहा कि इस संबंध में वार्ड 25 के युवाओं का हर संभव सहयोग करने के लिए संकल्पित हैं।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.