बादशाहपुर, 25 फरवरी (अजय) : मानेसर नगर निगम वार्ड 13 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी मोहित यादव खो गाँव लगातार मतदाताओं से मुलाकात कर रहे हैं और जनसमर्थन जुटा रहे हैं। वे बुजुर्गों और महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा को अपनी प्राथमिकताओं में रखते हुए वार्ड के विकास का वादा कर रहे हैं। अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा मेरा लक्ष्य वार्ड 13 को एक विकसित और सुविधाजनक क्षेत्र बनाना है। बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान और उनके हितों की रक्षा मेरी पहली जिम्मेदारी होगी। मोहित यादव ने जल निकासी, सड़क सुधार, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाओं और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है। वे लगातार घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं और भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुँचा रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि 2 मार्च को भाजपा के समर्थन में मतदान करें और कमल का फूल खिलाकर वार्ड 13 को एक आदर्श वार्ड बनाने में सहयोग दें। जनता के बढ़ते समर्थन से उनकी जीत की संभावनाएँ मजबूत होती जा रही हैं और वे प्रचंड जीत के लिए पूरी निष्ठा से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
Comments are closed.