[post-views]

वार्ड 35 के विकास कार्यो के लिए नि.हाउस मीटिंग रखे अहम मुद्दे : लीलूराम

45

गुड़गांव, 26 सितम्बर (अजय) : निगम हाउस मीटिंग में वार्ड 35 नाथूपुर के विकास कार्यों के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हाउस की मीटिंग में नाथूपुर की समस्याओं को अहम रूप से रखने के लिए उनकी तरफ से पूरा प्रयास किया जाता है। जिन प्रयासों के चलते ही आज वार्ड 35 नाथूपुर में तरह-तरह की विकासशील योजनाओं को लाने का कार्य भी किया जा रहा है। नाथूपुर में जहां जगह-जगह गंदगी के ढेर दिखाई पड़ते थे, आज विकास कार्यों के चलते उन गंदगियों को उठाकर क्षेत्र को स्वच्छता के रूप में बनाने का कार्य उनकी तरफ से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके फोन पर जब भी कोई क्षेत्र में समस्या के लिए फोन आता है तो उन्हें तय समय सीमा देते हुए पूरा करने की दिशा में कार्य किया जाता है। जिसको देख क्षेत्र के लोगों में वार्ड पार्षद का आभार भी जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य के लिए उन्हें घुमाने का कार्य नहीं किया जाता। क्षेत्र को स्वच्छता के रूप में बनाने तथा क्षेत्र को सभी मूलभूत सुविधाएं देने की दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। वार्ड में पेयजल आपूर्ति सीवरेज समस्या डेवलपमेंट कार्यों सहित उन सभी योजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिसके माध्यम क्षेत्र के लोगों को विकासशील योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

पार्षद अपील : हमारा प्रयास वार्ड का समुचित विकास

पार्षद कुसुम यादव ने अपील करते हुए कहा कि उनका प्रयास वार्ड में समुचित विकास कार्य करना है । वार्ड में ट्रेफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रोड निर्माण कार्य, पुरानी स्ट्रीट लाइटों की जगह नई लाईट लगाई जा रही है । मुख्य जगहों पर सी.सी.टी.वी. केमरे लगाने का कार्य प्रगति पर है । सुरक्षा सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है । जिसमे आम जनता के सहयोग की भी जरूरत है । सुबह व् शाम रोजाना पेयजल की आपूर्ति सभी घरों में हो और हो भी रही है । पॉवर सप्लाई लोगों को हमेशा पूरी मिले जल बचाव की दिशा में रेन हार्वेस्टिंग की सुविधाएं की जा रही है । आर.डब्लू.ए. से समय-2 पर बैठके कर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और उन्हें दूर किया जाएगा ।

Comments are closed.