[post-views]

कमिश्नर संजय अरोड़ा और आईपीएस अफसरों जागो, दिल्ली पुलिस की इज़्ज़त बचाओ

169
दिल्ली पुलिस के ईमानदार अफसरों और पुलिस कर्मियों अगर आपको दिल्ली पुलिस की इज़्ज़त प्यारी है तो आवाज उठाओ. दिल्ली पुलिस महासंघ के अध्यक्ष रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण शर्मा को ऐसा करारा जवाब दो, ताकि भविष्य में कोई पुलिसवाला  दिल्ली पुलिस को बदनाम करने की हिम्मत ना कर सके.
मानहानि करने वाले की कैसी मानहानि-
दिल्ली पुलिस के नाम से राजनीतिक बयानबाजी कर पुलिस को बदनाम करने वाला रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण शर्मा फेसबुक पर इस पत्रकार को मानहानि का नोटिस भेजने की धमकी दे रहा है. कितनी अजीब बात है दिल्ली पुलिस के मान की हानि करने वाला,अब अपनी मानहानि होने की दुहाई दे रहा है. दरअसल नोटिस भेज कर वह डराना चाह रहा है.
वेद भूषण शर्मा ने अगर कुछ भी गलत नहीं किया है तो वह इस पत्रकार द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब दे कर दिखाता.
अशोक स्तंभ का दुरुपयोग-
रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण शर्मा राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ का दुरुपयोग कर अपराध कर रहा है.
लेकिन पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
वेद भूषण शर्मा दिल्ली पुलिस के नाम का दुरुपयोग का रहा है. पुलिस कमिश्नर को खुद उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी.
इस पत्रकार ने तो पुलिस की बदनामी कर रहे महासंघ का पर्दाफाश कर पुलिस की इज़्ज़त बचाने की कोशिश की है
पुलिस कमिश्नर और ईमानदार आईपीएस अफसरों को दिल्ली पुलिस की छवि खराब करने वाले रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण शर्मा के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी चाहिए.
ईमानदार पुलिस अफसरों/ कर्मियों को दिल्ली पुलिस की इज़्ज़त बचाने के लिए खुल कर सामने आना चाहिए.
दिमागी दिवालियापन-
रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण शर्मा के दिमागी दिवालियापन का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने इस पत्रकार को सौ से ज्यादा फालतू के पोस्ट/ वीडियो/ फोटो व्हाट्सएप पर भेजें है.
लेकिन पत्रकार द्वारा उठाए गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया.
दम है तो जवाब दो-
दिल्ली पुलिस के नाम का दुरुपयोग कर पुलिस को बदनाम करने वाले रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण शर्मा दम है तो, मेरे द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दे कर दिखाओ. बताओ महासंघ के पदाधिकारियों ने विदेश यात्रा अपने पैसे से की हैं या महासंघ के पैसों से.
राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ का दुरुपयोग करने वाले वेद भूषण शर्मा मैं तुम्हारे से डरने वाला नहीं हूं.

Comments are closed.