[post-views]

युद्ध स्तर पर वार्ड 35 में चल रहे विकास कार्य, लोगों से लेंगे सुझाव : लीलू सरपंच

45

नगर-निगम वार्ड 35 में चल रहे विकास कार्यो पर आज बोलते हुए लीलू सरपंच उर्फ़ साहब राम ने कहा कि निगम पार्षद कुसुम यादव क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए वार्ड की जनता के प्रति वचनबद्ध है, जिसके तहत निगम द्वारा वार्ड में विकास कार्य आज भी लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि वार्ड में होने वाली विकास कार्यो की जानकारी सार्जनिक रूप से लोगों के बिच रहती है, वही जिन कॉलोनियां, सोसाइटी तथा गाँव में कोई समस्यां है तो उसके लिए उनकी टीम लोगों के बिच जाकर उनकी समस्यां को पूछते और उन्हें सम्बधित विभाग के अधिकारीयों से सम्पर्क कर दूर कराने का कार्य किया जाता है। लीलू ने कहा कि वार्ड 35 में करोड़ों रूपये के विकास कार्य लगातार जारी है, वार्ड की गलियों को पक्का करने, सीवरेज लाइन डलवाने तथा पक्के रोड बनाने का कार्य लगभग ज्यादातर जगहों पर पूरा हो चूका है, जिन गलियों में अभी भी समस्यां है या फिर लोगों से उन्हें मांग हुई है उन्हें जगहों पर निगम अधिकारीयों का निरिक्षण कराते हुए जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं को दूर कराने का कार्य किया जाएगा।

Comments are closed.