बादशाहपुर, 23 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड 15 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी प्रवीनलता राकेश यादव ने फाजिलपुर समेत कई क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओं से मुलाकात की। उन्होंने जनसमर्थन जुटाने के लिए घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया और नागरिक सुविधाओं को अपनी प्राथमिकता बताया। अपने चुनावी अभियान में उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और युवाओं से बदलाव के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच की नेता हैं और वार्ड की समस्याओं को बखूबी समझती हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्षद बनने के बाद सफाई, जल निकासी, सड़कें और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर निष्ठा के साथ काम किया जाएगा। प्रवीनलता राकेश यादव ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा 2 मार्च को मेरे चुनाव चिन्ह जीप पर विजयी का बटन दबाएं और बदलाव लाएं। जनता के आशीर्वाद से यह जीत ऐतिहासिक होगी और वार्ड 15 का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। स्थानीय लोगों में उनके प्रति जबरदस्त समर्थन देखने को मिल रहा है, जिससे वे एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर रही हैं। चुनावी माहौल में उनकी बढ़ती लोकप्रियता ने विपक्षी उम्मीदवारों की चिंता बढ़ा दी है। वार्ड 15 में इस बार बदलाव की लहर चल रही है और जनता प्रवीनलता राकेश यादव को प्रचंड जीत दिलाने के लिए तैयार नजर आ रही है।